इंदौरा में 18 दुकानों पर खाद्य आपूर्ति विभाग की दबिश, पॉलीथीन प्रयोग पर वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 08:53 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): शनिवार शाम को उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत भदरोया, मोहटली, इंदौरा बैरियर व मेन बाजार इंदौरा में खाद्य-आपूर्ति विभाग ने मास्क, सैनिटाइजर की कालाबाजारी, अवैध संग्रहण, पॉलीथीन प्रयोग व रेट लिस्ट न होने के विषय को लेकर दबिश दी। वहीं दबिश को देखकर कुछ दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कुछेक दुकानदारों ने दुकानें बंद कर इधर-ऊधर होने में ही गनीमत समझी।

खाद्य निरीक्षक मनोज मेहरा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 6 मैडीकल स्टोर, 3 सब्जी विक्रेताओं, 3 मनियारी की दुकानों, 1 मिष्ठान भंडार व 5 करियाना तथा अन्य दुकानों पर दबिश दी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ दुकानों से पॉलीथीन के लिफ ाफे बरामद किए गए, जिन्हें विभाग ने जब्त कर लिया है और दुकानादारों को 5 हजार रुपए नकद जुर्माना किया है। वहीं सैनिटाइजर व मास्क की उचित दर की रेट लिस्ट लगाने के निर्देश भी सभी विक्रेताओं को दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News