फूड सेफ्टी विभाग का घुमारवीं में औचक निरीक्षण, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे खाद्य वस्तुओं के सैंपल

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 11:07 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): फूड सेफ्टी विभाग बिलासपुर की टीम ने वीरवार को घुमारवीं शहर में जाकर निरीक्षण किया है। टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल के किचन से 3 दालों सहित एक चावल के सैंपल भरे। इसी के साथ घुमारवीं के अंबेदकर नगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया है। मौके पर टीम ने 2 बिस्कुट, एक पंजीरी, सेवियां सहित मूंग की दाल के सैंपल भरे। इन सैंपलों को एकत्रित करके कंडाघाट जिला सोलन लैब में भेजा जा रहा है। फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि जिला में समय-समय पर दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। घुमारवीं, झंडूता, नयना देवी जी व सदर क्षेत्र के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जगह-जगह जाकर खाद्य पदार्थों की जांच सहित सैंपल भी एकत्रित कर रही हैं। सैंपल लेने के लिए पहुंचे फूड सेफ्टी ऑफिसर खगेंद्र सिंह ने बताया कि घुमारवीं में आंगनबाड़ी केंद्र सहित बाल स्कूल के किचन से सैंपल एकत्रित किए गए हैं। साथ इनको किचन में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के आदेश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सैंपलों को कंडाघाट लैब में भेजा जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पहले भी 7 सैंपलों की रिपोर्ट पाई गई है फेल

बताते चलें कि कुछ दिन पहले जिलाभर से भरे 7 सैंपल की रिपोर्ट भी फेल पाई गई है जिसमें देश की नामी कंपनी का किचन मसाला, एक नमकीन, देसी घी, मखाना, डाबर हनी, चना मसाला सहित तिल के तेल के सैंपल फेल पाए हैं। यह सैंपल जिले के हरलोग, जुखाला सहित घुमारवीं से भरे गए थे जिनको जांच के लिए कंडाघाट भेजा गया था, ऐसे में कुछ दिन पहले ही इनकी रिपोर्ट फेल पाई है। विभाग ने इन दुकानदारों को बतौर नोटिस भी जारी कर दिया है और 15 दिन के भीतर इस संदर्भ में जवाब भी मांगा गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News