खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की मिठाइयों की दुकानों में छापेमारी

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 04:16 PM (IST)

नाहन (सतीश) : खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर अपने कार्रवाई तेज कर दी है। त्यौहारों के समय में अक्सर मिलावट की शिकायतें सामने आती है ऐसे में विभाग भी सतर्क हो गया है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने नाहन शहर के मुख्य बाजार में छापेमारी की है। विभाग के फूड इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न दुकानों से मिठाईयों, बिस्कीट व घी के 8 सैंपल भरे है। जिन्हें विभाग जांच के लिए अपनी लैबोरेट्री भेजेगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानों पर भी कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की गई फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार जांच की जा रही है ताकि त्यौहारी सीजन में लोगों को साफ सुथरा खाद्य सामान उपलब्ध हो सके। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है ताकि किसी भी तरीके से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News