PM मोदी के दिखाए रास्ते पर चलकर दूसरों के लिए प्रेरणा बना ये युवक, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 04:08 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में अब युवा नौकरी का सपना छोड़ स्वावलम्बी होने की दौड़ में शामिल हो रहे हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण है रबोन का अरुण जिसने महज कुछ पैसों से मशरूम उगाने का फैसला लिया और अब वह प्रतिदिन अच्छा व्यवसाय कर रहा है। अब वह रोज करीब एक हजार रुपए के मशरूम बाजार में बेच कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहा है। अब यह युवा अपने दोस्तों को भी अपना व्यवसाय करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
PunjabKesari, Mashroom Farming Image

ग्रैजुएशन के बाद अपना व्यवसाय करने का बनाया मन

अरुण ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई सीख पर अमल करते हुए ग्रैजुएशन के बाद  नौकरियों के पीछे भागना छोड़ कर अपना व्यवसाय करने का मन बनाया और महज 10,000 रुपए से मशरूम फार्मिंग की शुरूआत की। अब उसका छोटा भाई भी मशरूम फार्मिंग में उसका हाथ बंटाने लगा है। उसका मानना है कि युवाओं को नौकरी करने का इरादा छोड़ अपना व्यवसाय करना चाहिए और बेरोजगारों के लिए रोजगार भी सृजित करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News