कोहरे का कहर, एक के बाद एक टकराए कई वाहन

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 11:05 AM (IST)

शिमला : सर्दियों के शुरू होते ही प्रदेश कोहरे की चादर में मिटा नजर आ रहा है। अब यह कोहरा हादसों का भी कारण बन रहा है। शिमला में दो स्थानों पर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए। हालांकि गनीमत यह रही कि इन हादसों में किसी प्रकार की जारी नुकसान की कोई खबर नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को चोट आई है और वाहनों को नुकसान हुआ है। शिमला के निकट फागू और कुफरी के निकट होटल एप्पल ब्लासम के पास घने कोहरे के चलते सात गाड़ियों में टक्कर हो गई। इनमें बस, ट्रक व कई छोटे वाहन शामिल है। उधर शिमला जिला के खड़ा पत्थर में दो गाड़ियों में टक्कर हो गई। इस टक्कर का कारण भी कोहरा बताया जा रहा है। हादसों के चलते रविवार सुबह दोनों तरफ जाम लगा हुआ है। गनीमत यह रही कि आज अवकाश होने के कारण शिमला ठियोग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी कम है लेकिन बाहर से आए पर्यटक फागू व कुफरी घूमने के लिए आए हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News