फूलों की खुशबू से महका मालरोड, सेजिज संस्था ने लगाई गई पुष्प प्रदर्शनी

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 05:12 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला का मालरोड तरह-तरह के फूलों की खुशबू से महक उठा है।  शिमला अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के अवसर पर सेजिज संस्था द्वारा पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कई दुर्लभ प्रजातियों के पुष्प पर्यटकों व स्थानीय लोगों को देखने को मिल रहे हैं। रविवार को स्कूली छात्रों से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस पुष्प प्रदर्शनी में कृषि विभाग,एडवांस स्टडी, एजी ऑफिस सहित 6 विभागों के साथ ही अन्य लोगों द्वारा पुष्प रखे गए हैं। प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों ओर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। लोग फूलों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। प्रदर्शनी में बिक्री के लिए भी फूल रखे गए हैं जहां कम दामों पर फूल बेचे जा रहे हैं।  
PunjabKesari

सेजिज संस्था की सचिव माला सिंह ने कहा कि यह पुष्प प्रदर्शनी समर फैस्टिवल का हिस्सा है और हर वर्ष संस्था द्वारा ये प्रदर्शनी लगाई जाती है और यह 2 दिन तक चलेगी। आज स्कूली छात्रों से इस प्रदर्शनी का शुभारंभ करवाया गया है। इस प्रदर्शनी में सरकारी विभागों के साथ ही स्कूली बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं और अलग-अलग किस्म के फूल प्रदर्शनी में रखे गए है। कृषि विभाग द्वारा यहां पर फूलों को बेचने के लिए भी रखा गया है। इसके अलावा स्टाल भी लगाए गए है। उन्होंने कहा कि शिमला में लोगों में फूलों को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है और काफी तादाद में लोग ओर पर्यटक यहां फूल देखने के लिए भी आ रहे हैं। 
PunjabKesari
माला सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी का मकसद शिमला को हरा-भरा और सुंदर बनाना है और फूलों से ज्यादा कोई सुंदर नहीं हो सकता। शिमला जिस तरह से कंक्रीट का जंगल बना दिया गया है, ऐसे में शिमला हरा-भरा रहे, यही संस्था की कोशिश रहती है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में रखे गए अलग-अलग किस्म के फूल रखे गए हैं और अच्छे किस्म के फूल रखने वाले प्रतिभागियों को सम्मनित भी किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News