स्वां नदी में आई बाढ़ से आलू की फसल तबाह, चरुरु-लोहारली पुल निर्माण कार्य में जुटी कंपनी का सामान बहा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 06:45 PM (IST)

बड़ूही (ब्यूरो): ऊना जिले के उपमंडल अम्ब और गगरेट में हुई भारी बरसात के चलते स्वां नदी उफान पर रही। नदी में आए तेज बहाव की वजह से स्वां नदी के किनारे बीजी गई आलू की फसल बह गई है। वहीं नदी पर बनाए जा रहे चरुरु-लोहारली पुल के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी को भी नुक्सान पहुंचा है। कंपनी के एमडी सतीश शर्मा ने बताया कि अचानक आई बाढ़ से जहां निर्माण के लिए रखा हुआ सरिया व अन्य सामान बह गया तो वहीं कुछ मशीनों को भी इससे नुक्सान पहुंचा है।
सतीश शर्मा ने कहा कि आपदा दिन के समय में आई जिसकी वजह से बचाव हो पाया अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। धार क्षेत्र में हुई भारी बरसात के चलते स्वां नदी और इसकी सहायक खड्डे उफान पर थीं। स्वां नदी के किनारों पर अपने मवेशियों के साथ रह रहे घुमंतू गुज्जरों के आशियाने भी जलमग्न हो गए। गनीमत रही कि नदी में आईबाढ़ से पहले यहां रह रहे पशुधन और लोगों को हटा लिया गया था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here