भारी बारिश से बुम्बलू खड्ड में आई बाढ़, कलौहण गांव का अन्य क्षेत्रों से संपर्क कटा
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 12:02 AM (IST)

हमीरपुर (राजीव): चुनावों में खूब वायदे होते हैं, हमारे नेता चुनावी बेला में घोषणा कर देते हैं कि हम सड़क बना देंगे, हम पुल बना देंगे, लेकिन चुनाव खत्म होने पर सब घोषणाएं धरी की धरी रह जाती हैं और जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती रहती है। ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कलौहण गांव के ग्रामीणों का है। कलौहण गांव के 60 घरों के करीब 600 ग्रामीणों का संपर्क हर बरसात में अन्य भागों से टूट जाता है, क्योंकि उनके गांव को अन्य भागों से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क बरसात में बुम्बलू खड्ड में पानी का तेज बहाव आने से बंद हो जाती है।
खड्ड में तेज बहाव के चलते काम पर नहीं जा पाया कोई भी व्यक्ति
लगातार हो रही वर्षा के कारण बुम्बलू खड्ड उफान पर है जिससे लोगों को खड्ड को पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को तेज बारिश से बुम्बलू खड्ड पूरे उफान पर थी और कलौहण गांव के लोग उसको पार नहीं कर पाए। इसके चलते गांव का कोई भी व्यक्ति बुधवार को अपने काम पर नहीं जा पाया। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को बुम्बलू खड्ड में बारिश के चलते तेज बहाव आ गया और इस खड्ड को पार करना मुश्किल हो गया।
सड़क बनाने के लिए दी जमीन पर खड्ड पर नहीं बना पुल
लोगों ने बताया कि अगले 2 दिनों तक बारिश का रैड अलर्ट है और गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसको उपचार भी नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि कलौहण गांव के साथ बुम्बलू और जन्दराणा खड्डे हैं। कलौहण गांव से ब्याड़ करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहां पर ही सीनियर सैकेंडरी स्कूल और अस्पताल हैं लेकिन बुम्बलू खड्ड से संपर्क टूट जाने से वहां पहुंचने का कोई और रास्ता नहीं है। लोगों ने बताया कि पंचायत, प्रदेश सरकार और केंद्रीय मंत्री से बुम्बलू खड्ड पर पुल बनाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनाने के लिए उन्होंने 2006-07 तथा 2014-15 में 2 बार अपनी जमीन दी थी। वर्ष 2006-07 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपए सड़क निर्माण कार्य पर खर्च हुए लेकिन उनके गांव तक सड़क नहीं पहुंची क्योंकि बुम्बलू खड्ड पर पुल नहीं बन पाया।
ग्रामीणों ने की पुल बनाने की मांग
ग्रामीणों ने सरकार व नेताओं से मांग की है कि बुम्बलू खड्ड पर पुल बनाया जाए। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रदत लखनपाल का कहना है कि बुम्बलू खड्ड पर पुल निर्माण को 2 बार बजट में डलवा चुका हूं। उन्होंने बताया कि 2 कलौहण गांव है एक गांव के कुछ लोग सड़क निर्माण को जमीन नहीं देते हैं, इसलिए भी सड़क की कनैक्टीविटी आगे नहीं जा रही। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए बजट तभी स्वीकृत होगा जब सड़क की कनैक्टीविटी होगी। उन्होंने बताया कि वे बरसात के बाद गांव में जाकर फिर से ग्रामीणों से बात करके इस कार्य को करवाने का प्रयास करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here