9 मील में पेयजल पाइप ठीक करते फिटर को लगा करंट
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 02:00 PM (IST)
मंडी (रजनीश): पंडोह के समीप 9 मील में पानी की पाइप लाइन में करंट लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग मझबाड़ सैक्शन के फिटर लेखराज सोमवार को 9 मील में पेयजल लाइन को ठीक करने के लिए पहुंचे थे और जब लाइन ठीक कर रहे थे तो उसी दौरान उनको करंट लगा। शिकायतकर्ता सूरत राम ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी, जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों की आंखें खुलीं और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- Kullu में जलकर राख हुआ दो मंजिला मकान, लाखों का हुआ नुकसान
सूरत राम ने बताया कि पाइप लाइन में करंट पिछले करीब 2 साल से आ रहा है। हालांकि विद्युत विभाग पंडोह को इस बारे शिकायत की गई और विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर जांच भी की लेकिन उन्हें करंट लाइन में करंट न होने की बात कही और शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि करंट कई बार घर में लगे नल में भी आ जाता है। मामला ध्यान में आया है और मौके पर कर्मचारी भेज दिए हैं। जहां पर भी फॉल्ट मिलेगा उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा। लोगों से यह अपील की है कि अगर कहीं भी इस तरह की समस्या आती है तो विभाग से संपर्क करें।