पौंग डैम में डूबे मछुआरे का आखिरकार 3 दिन बाद मिला शव (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 12:41 PM (IST)

हरिपुर (गगन): कांगड़ा जिला के झकलेड़ पंचायत के गांव छब्बड़ के साथ लगते पौंग झील में डूबे मछुआरे का शव आखिरकार 3 दिन बाद बरामद कर लिया गया। शुक्रवार को उक्त व्यक्ति का शव पौंग झील में तैरता हुआ पाया गया जिसे एनडीआरएफ की टीम द्वारा बाहर निकाला गया है। शव का पंचनामा तैयार करने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया गया है। दरअसल गुरुवार को उक्त टीम ने झील में ओपीएम पाउडर डाला था।
PunjabKesari

शुक्रवार सुबह मछुआरे का शव झील में तैरता हुआ पाया गया। डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मछुआरे के शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया गया है।
PunjabKesari

बता दें कि छब्बड़ निवासी दिलबाग कुमार (42) पुत्र इश्वर निवासी छब्बड़ (इंदिरा कालोनी) बुधवार सुबह मछलियां पकड़ने पौंग डैम में गया था। वह कश्ती में जाल देख रहा था कि अचानक फट्टा टूट गया और सीधा पौंग डैम में जा गिरा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News