गोबिंद झील में तेज तूफान की चपेट में आया मछुआरा, मौके पर मौत(Video)

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 05:22 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में मछुआरे की डूबने से दर्दनाक मौत हुई। दरअसल शुक्रवार को देर शाम झील में जाल लगाते वक्त तेज तूफान आ गया जिससे मछुआरे का अनबैलेंस बिगड़ गया और वह अपने ही लगाए मछलियों को पकड़ने वाले जाल में फंस गया। जिसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। संतराम पुत्र लैचू राम गांव पिउंगली डाकघर घराण तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर (63) साल जो मछुआरे का कार्य करता था।
PunjabKesari

उपरोक्त व्यक्ति का एक बेटा मनोज कुमार पहले प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करता था लेकिन 1 साल से घर में ही परिवार का हाथ बंटा रहा है। पुलिस थाना तलाई के प्रभारी श्याम प्रसाद, एएसआई राजेश शर्मा की टीम को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति की लाश को गोबिंद सागर झील से निकाल कर जिला अस्पताल बिलासपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीएसपी ने मामले की पुष्टि की। पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है वह मामले को लेकर छानबीन कर रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News