राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लों के नाम

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 10:46 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला-2019 की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लों के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही। दिलप्रीत ढिल्लों ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया। इससे पहले सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शुुुभाजित मलिक चौधरी जी.एम. एन.टी.पी.सी. व वशिष्ठ अतिथि चीफ इंजीनियर बी.बी.एम.बी. सुुंदरनगर गुुुलाब सिंंह नरवाल ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर संध्या की शुरूआत की। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष व एस.डी.एम. सुंदरनगर डा. अमित कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
PunjabKesari, Dilpreet Dhillon Image

सूरजमणि की शहनाई वादन से हुआ संध्या का आगाज

इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादक सूरजमणि की शहनाई की मधुर धुन के साथ किया गया। इसके उपरांत सोनाली ठाकुर, मनदीप सोढ़ी, नगेंद्रपाल, कैलाश हरदयाल, दीक्षा ठाकुर, मनीष अटल, किरण कश्यप, अन्नया सेन, प्रभा ठाकुर यूजिकल ग्रुप करसोग, शिवानी मंडी, विपन सलवानी, सचिन बंसल, अनिल कुमार, अजय कुमार, विवेक मौर्य, जीवन कला मंच कनैड, कर्म सिंह, शिवांगी, नरेश कुमार भारद्वाज और नटराज डांस एकैडमी मंडी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
PunjabKesari, Artist Perform Image

सारेगामापा फेम सुनील कुमार और वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने जमाया रंग

इसके उपरांत टी.वी. रियाल्टी शो सारेगामापा फेम सुनील कुमार और बिलासपुर के वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने सांस्कृतिक संध्या में रंग जमाया। नलवाड़ मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आखिरी प्रस्तुति देने आए गायक दिलप्रीत ढिल्लों ने अपने सुपरहिट गाने गाकर पंडाल में मौजूद युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
PunjabKesari, Gaurav Koundal Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News