Bilaspur: जून में बनकर तैयार होगा हिमाचल का पहला स्टील सस्पैंशन तकनीक आधारित पुल
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 03:54 PM (IST)
झंडूता (जीवन) : झंडूता उपमंडल के गोबिंद सागर के बैक वाटर पर बन रहे नंद नगरांव पुल का कार्य जून महीने तक पूरा हो जाएगा। यह पुल स्टील सस्पैंशन तकनीक से बन रहा है। यह पुल 388 मीटर लम्बा होगा। यह पुल 56 करोड़ की लागत से बनेगा। हिमाचल में इस तरह का यह पहला ही पुल है।
इसमें लगभग 150 मीटर कंक्रीट स्लैब बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इस पुल के निर्माण से कोटधार से झंडूता की दूरी करीब 15 किलोमीटर कम हो जाएगी। इतना ही नहीं चंडीगढ़ जाने के लिए हमीरपुर और कांगड़ा के लोगों के लिए भी फासला करीब 60 किलोमीटर कम हो जाएगा। यह पुल जब बनकर तैयार होगा तो झण्डूता के लोग केवल 20 या 25 मिनट में जेजवी पहुंच जाएंगे। वहीं कोटधार क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह पुल मील का पत्थर साबित होगा।