चनौर में लगेगा पहला बांस आधारित उद्योग : बिक्रम ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 11:22 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): देहरा उपमंडल के अंतर्गत नए औद्योगिक क्षेत्र चनौर में पहला बांस आधारित उद्योग लगेगा। इसके लिए 250 करोड़ रुपए का एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है। यह जानकारी परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने एक दिन एक पंचायत अभियान के तहत निचला भलवाल पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए दी। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि चनौर में करोड़ों रुपए की लागत से चैनेलाइजेशन का कार्य प्रगति पर है तथा आने वाले दिनों में कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। उन्होंने निचला भलवाल ग्राम पंचायत के 5 वार्डों में 6 नुक्कड़ जनसभाएं कीं तथा लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मंडी में हुई ऐतिहासिक रैली से कांग्रेसी खेमे में खलबली मची हुई है। आपसी फूट का शिकार कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री बनने की फिराक में हैं तथा एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं जबकि भाजपा जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एकजुटता के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News