पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े में पहली जमानत, मुख्य सरगना अभी तक फरार

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 08:54 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): 11 अगस्त, 2019 को परौर में हुई पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े में एक आरोपी को जमानत मिल गई है। इस प्रकरण में गिरफ्तार 33 आरोपियों में से यह पहला आरोपी है, जिसे न्यायालय ने जमानत दी है। एसआईटी ने एक आरोपी को जमानत मिलने की पुष्टि की है। पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर 33 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है। इनमें से कई आरोपियों ने जमानत के लिए विभिन्न न्यायालयों में आवेदन किया परंतु किसी को जमानत नहीं मिल पाई थी। बताया जा रहा है कि जिस आरोपी को जमानत मिली है, उस पर परीक्षा भवन केंद्र में मोबाइल ले जाने तथा मोबाइल से फोटो खींचकर परीक्षा भवन के बाहर भेजने का आरोप लगा है।

फर्जीवाड़े का मुख्य सरगना नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने 5 अक्तूबर को इस प्रकरण में 33 आरोपियों को नामजद करते हुए न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। इस सारे फर्जीवाड़े का मुख्य सरगना बताया जा रहा आरोपी विक्रम अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस ने विक्रम की तलाश में कई राज्यों में दबिश दी परंतु विक्रम पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है। पुलिस ने विक्रम को लेकर रैड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा है। एसआईटी प्रमुख डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े के एक आरोपी को न्यायालय से जमानत प्राप्त हुई है। आरोपी विक्रम की धरपकड़ को लेकर पुलिस प्रयासरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News