ढालपुर मैदान में लगी भीषण आग, 4 दुकानें जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 12:30 AM (IST)

कुल्लू: ढालपुर दशहरा ग्राऊंड के मिनी बाज़ार में मंगलवार देर रात भीषण आग से 4 दुकानें जल कर खाक हो गईं। आग लगने का कारण गैस सिलैंडर लीक होना बताया जा रहा है। समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो आग और भयंकर रूप धारण कर सकती थी। आग की घटना रात के समय हुई जब मेले में आए व्यापारी की दुकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। इस दौरान दुकानदारों तुरंत शोर मचाया। देखते ही देखते आग तेज़ी से फैल गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों का दल घटना स्थल पर पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया गया। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और आग के कारणों और आग से हुए नुक्सान का जायज़ा लिया जा रहा है।

3 दिन पहले भी हो चुका है हादसा
बता दें कि जिला में पिछले कुछ दिनों से आग की घटनाओं में वृद्धि हुई है। 15 अक्तूबर को मनाली के जटेहड़ बिहाल में 3 मंजिला मकान जल गया था, जिसमें करोड़ों का नुक्सान हुआ था। कुल्लू जिला के कई ग्रामीण इलाके लाक्षागृह बने हुए हैं। बार-बार भयंकर अग्रिकांड खतरे का संकेत हैं। जिला में पहले हुए अग्रिकांडों में करोड़ों की सम्पत्ति जल चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News