लोअर कोटला कलां में ट्रांसफार्मर के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 03:11 PM (IST)

ऊना (मनोहर): जिला ऊना में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गत रात्रि लोअर कोटला कलां में ट्रांसफार्मर के समीप आग लग गई। आग ने यहां भयंकर रूप धारण कर लिया था, जिसके चलते बिजली गुल हो गई। ट्रांसफार्मर के पास  झाड़ियों में लगी आग देखकर अनेक लोग घरों से बाहर निकल जाए। आग इतनी भयंकर थी कि यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग बुझाने न पहुंचती तो ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ सकता था। उधर, बुधवार को ऊना में आईटीआई के समीप झाड़ियों में किसी व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई थी। यह आग काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी। जहां आग लगी उसके कुछ ही मीटर दूर रेलवे पटरी भी है।

लोअर कोटला कलां के पंचायत उपप्रधान महेश सैनी ने कहा कि ट्रांसफार्मर के समीप काफी दिनों से झाड़ियां उगी हुई थीं। इन झाड़ियों की सफाई के लिए विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को भी कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि गत रात्रि जब ट्रांसफार्मर के पास झाड़ियों में आग लगी तो उन्होंने विद्युत बोर्ड के कर्मियों को कॉल की लेकिन कॉल नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने कुटलैहड़ के विधायक विवेक विक्कू को सारी घटना से अवगत करवाया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। रात्रि विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो गई थी।

विद्युत बोर्ड के जेई जगतराम भारद्वाज ने कहा कि ट्रांसफार्मर के समीप आग लगी थी लेकिन ट्रांसफार्मर पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि रात्रि एलटी का फ्यूज उड़ गया था। आजकल बिजली की खपत अधिक हो रही है और ट्रांसफार्मरों पर अधिक बोझ पड़ गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News