सड़क पर चलते टिप्पर में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 10:13 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): ठाकुरद्वारा बाजार से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बरोटा-ठाकुरद्वारा रोड पर देर रात को एक चलते टिप्पर में अचानक आग लग गई। इस दौरान टिप्पर का ड्राइवर का कैबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक एक पंजाब नंबर मल्टीएक्सिल वाहन पंजाब से रेत-बजरी लेने के लिए बरोटा में लगे एक क्रशर पर गया हुआ था। टिप्पर में कोई तकनीकी खराबी होने के कारण चालक उसे बिना रेत-बजरी लोड करके देर रात जब 11 बजे वापस ठाकुरद्वारा पहुंचा तो टिप्पर में कोई शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई।

चालक ने टिप्पर से छलांग लगाकर बचाई जान

टिप्पर में आग लगी देख चालक ने चलती गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, वहीं टिप्पर सड़क किनारे नाली में जा फंसा। स्थानीय युवकों ने मोटर लगाकर पाइप से टिप्पर में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक नशे में धुत्त था। इस आगजनी से ट्रक का लगभग 2 लाख से ऊपर का नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News