मैकेनिक की दुकान में आग लगने से 2 युवक झुलसे, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 08:01 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): अपमंडल फतेहपुर की पंचायत बरोट के तहत उपरला बरोट में बुधवार दोपहर बाद अचानक एक मैकेनिक की दुकान में आग लग गई, जिस कारण जहां लाखों का नुक्सान हुआ वहीं 2 युवक भी झुलस गए। बताया जा रहा है कि यह घटना दुकान में जलाए गए धूप के पैट्रोल वाली बाइक पर गिरने से हुई है। जानकारी के अनुसार बरोट उपरला में हैप्पी पुत्र अशोक कुमार एक युवक मुकेश के साथ अपनी दोपहिया वाहनों की रिपेयरिंग की दुकान पर था अचानक समीप खड़ी बाईक में आग लग गई। इससे पहले कि उक्त युवक कुछ समझ पाते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई। वहीं आग की चपेट में  आकर दोनों युवक झुलस गए, जिनका उपचार सिविल अस्पताल फतेहपुर में चल रहा है।
PunjabKesari, Fire In Shop Image

घटना में 3 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान

उधर, दुकान में आग लगने की घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई और विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। बताया जा रहा है कि आग से करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। पुलिस ने अस्पताल में युवकों के बयान दर्ज कर लिए हैं। डॉ गौरव से बताया एक करीब 10 प्रतिशत व दूसरा करीब 25 प्रतिशत तक झुलसा है। फिलहाल दोनों युवक खतरे से बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News