रसोईघर में अचानक भड़की आग, लाखों रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 07:22 PM (IST)

चैलचौक (योगिंद्र): चैलचौक पंचायत के नेहरा गांव में रसोईघर में शुक्रवार प्रात: अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। नेहरा गांव के लक्ष्मण सिंह पुत्र टेक चंद के रसोईघर में अचानक आग लगने की भनक लगते ही गांव के लोग आग बुझाने में जुट गए और साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी बुलाया गया तथा आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार प्रात: करीब 9 बजे चूल्हे में जली आग की चिंगारी से छत पर रखे पूरे सामान ने अचानक आग पकड़ ली व देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
PunjabKesari, Fire Image

लक्ष्मण सिंह विदेश में एक कंपनी में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी नरेंद्रा कुमारी ने बताया कि हमने अभी नया घर बनाया है व घर का पूरा सामान जोकि रसोईघर में ही रखा था, जलकर राख हो गया है। गोहर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार के बयान कलमबद्ध किए। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 5000 रुपए की राशि दी गई है। यह जानकारी पटवारी कोहलू गौरव सैनी ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News