हमीरपुर : बजड़ौह में 2 परिवारों पर बरपा आग का कहर, 20 लाख का नुक्सान
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 06:49 PM (IST)
हमीरपुर (गौरी): हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के तहत बजड़ौह गांव में हुए अग्निकांडमें 2 परिवारों के सिर से छत छिन गई है, जिससे दोनों परिवारों का लगभग 20 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। ग्राम पंचायत प्रधान ओंकार सिंह ने बताया कि दोपहर के समय हुई इस घटना में कांता देवी पत्नी स्वर्गीय मनोहर लाल के 2 कमरे व कुलवंत सिंह पुत्र रण के 3 कमरे आग की भेंट चढ़ गए। आग लगने के दौरान घर में बच्चे ही मौजूद थे जबकि बाकी लोग घास लेने के लिए खेतों में गए थे। हालांकि आग की घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, प्रशासन व पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू भी पा लिया लेकिन तब तक घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इस घटना से घर के अंदर रखी नकदी, जेवरात, बिस्तर इत्यादि सब आग की भेंट चढ़ गया है। एसडीएम भोरंज स्वाति डोगरा ने दोनों परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपए दिए हैं। वहीं तहसीलदार राहुल शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों ने स्थानीय पटवारी को नुक्सान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here