ज्वाली की हरसर पंचायत में मकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 11:56 PM (IST)

ज्वाली (ललित): विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन हरसर पंचायत में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से घर के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान व नकदी जलकर राख हो गई, लेकिन कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह हरसर पंचायत के निवासी विचित्र सिंह के घर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर घर के सभी सदस्य एकदम से जाग गए तथा जोर-जोर से चिल्लाने लगे। परिवार के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे तथा आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।

आग इतनी तेज से भड़की कि इसकी चपेट में आकर टीवी, फ्रिज, पंखा, वाशिंग मशीन, बैड, सोफे, कुर्सियां, कपड़े तथा 50 हजार नकदी जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाया। पंचायत हरसर के प्रधान ममता चौधरी को सूचित किया गया तथा प्रधान मौके पर पहुंची। उन्होंने पटवारी कैलाश को इसकी सूचना दी है। पटवारी ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है।  पंचायत प्रधान ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News