सलूणी के पनोगा गांव में आग से मकान राख, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 09:33 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): उपमंडल सलूणी की पंचायत स्नूह पंचायत के पनोगा गांव में एक व्यक्ति के मकान में अचानक आग लग गई। इससे मकान सहित इमारती लकड़ी के 40 स्लीपर के साथ खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई है। प्रभावित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार व्यास देन पुत्र ज्ञान चंद के मकान में अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते फैल गई। इस दौरान मकान में रखा सामान राख हो गया। इसके साथ में मकान में रखी इमारती लकड़ी देवदार के 40 स्लीपर के साथ 5 क्विंटल मक्की, 2 क्विंटल चावल और 30 ऊनी चादरें भी आग भी चपेट में आ गईं। मकान में लगी आग की लपटों को उठता देख गांव के वीरेंद्र नामक व्यक्ति तुरंत गांववासियों को सूचित किया। 

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए लेकिन तब तक आग ने मकान को चारों ओर से अपनी लपेट में ले लिया था। इस दौरान लोगों ने आसपास के मकानों को जलने से बचा लिया। सूचना मिलते ही संबंधित वार्ड सदस्य कुलदीप व मोहन लाल मौके पर पहुंचे और नुक्सान का जायजा लिया। वहीं संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण राजस्व अधिकारी के साथ पुलिस थाना किहार को भी घटना को लेकर सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल व ग्रामीण राजस्व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की। उनके अनुसार प्रभावित व्यक्ति को डेढ़ लाख के नुक्सान का प्राकलन तैयार किया गया है। आग लगने का कारण क्या है उसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

 वार्ड सदस्य कुलदीप कुमार व मोहन लाल के साथ ग्रामीणों ने बताया कि प्रभावित व्यक्ति बीपीएल परिवार से संबंध रखता है और मकान का नए सिरे से निर्माण करने में असमर्थ है। इस अग्निकांड में काफी नुक्सान हुआ है। व्यक्ति मकान जलने से गौशाला में मवेशियों के साथ रहने को मजबूर है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि प्रभावित व्यक्ति को फौरी राहत राशि जारी करने के साथ मकान निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित कर धनराशि प्रदान करें। उधर, नायब तहसीलदार सलूणी के विनोद कुमार टंडन ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पटवारी को मौके का जायजा लेने के निर्देश जारी किए हैं। नियम के तहत प्रशासन प्रभावित व्यक्ति की हर संभव सहायता करेगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News