गैस जलाते ही दहक उठा सिलैंडर, 4 परिवारों के आशियाने जलकर राख (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 10:31 PM (IST)

नूरपुर (भूषण): नूरपुर उपमंडल के तहत जाच्छ पंचायत में बुधवार को 4 परिवारों का आशियाना सिलैंडर की भड़की आग से जलकर खाक हो गया। उक्त कच्चे मकान में एक मां तथा उसके 3 बेटे अलग-अलग रहते थे। जानकारी अनुसार शाम को घर की एक महिला ने जैसे ही गैस जलाई तो अचानक सिलैंडर ने आग पकड़ ली। सिलैंडर में आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कच्चा मकान होने के कारण आग ने एकदम भयानक रूप धारण कर लिया, जिससे घर के भीतर रखी तमाम चीजें आग की भेंट चढ़ गईं। घटना की सूचना फायर केंद्र नूरपुर को दी गई लेकिन जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते, तब तक पूरा मकान आग की चपेट में आ चुका था।


विधायक के बगल वाले में घर में लगी थी आग
गौरतलब है कि जिस घर में आग लगी थी, उसके बगल में ही विधायक राकेश पठानिया का घर है। सूचना मिलते ही नूरपुर के एस.डी.एम. नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर, नायब तहसीलदार देस राज व खाद्य निरीक्षक अजय कौंडल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को मौके पर 5-5 हजार की राहत राशि दी है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News