जंगल में भड़की आग से लाखों की वन संपदा राख, गांव पर मंडराया खतरा (PICS)

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 08:28 PM (IST)

शिमला (योगराज): गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश के जंगल भी सुलगने शुरू हो गए हैं। देर रात शिमला के समर हिल के पोटर हिल से चैडविक फॉल की तरफ बान व चीड के जंगल मे लगी भयानक आग पर अग्निशमन विभाग काबू नही पा सका है।
PunjabKesari, Fire Image

आग की घटना में लाखों की वन संपदा राख हो चुकी है वहीं पोटर हिल में बनी हट्स भी आग की चपेट में आ गई है।
PunjabKesari, Fire Image

हालांकि फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है लेकिन भयानक आग की लपटें लोअर सांगटी गांव संहोग तक पहुंच चुकी है, जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल है। चैडविक फॉल के जंगल में भी आग भड़क रही है, जिससे आसपास के क्षेत्र में भारी नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari, Fire Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News