चम्बा के डाडरा गांव में पशुशाला जलकर राख, 2 मवेशियाें की झुलसने से माैत
punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 10:05 PM (IST)

चम्बा (नीलम): चम्बा जिले की जटकरी पंचायत के डाडरा गांव में एक पशुशाला में आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना में 2 मवेशियाें की झुलसने से माैत हाे गई है। अग्निकांड में परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 2 बजे डाडरा गांव के राजू पुत्र छुनू की पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर उसकी बहू अपने घर से बाहर निकली और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी गांववासी मौके पर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने में जुट गए। आग इतनी भयंकर थी कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ राख हो चुका था, वहीं 2 मवेशी बुरी तरह से झुलस गए थे। इससे पीड़ित परिवार को 3 लाख रुपए के करीब नुक्सान हुआ है।
जटकरी पंचायत के उपप्रधान विक्रम ने बताया कि राजू के दोमंजिला मकान के नीचे बनी पशुशाला में अचानक आग लग गई, जिसमें 2 गऊओं की झुलसने से माैत हाे गई है। इसके साथ घर की एक मंजिल की दीवार भी जल गई है। उन्होंने बताया कि समय रहते स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो पूरा घर ही आग की चपेट में आ सकता था। उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा मौके पर ही पीड़ित परिवार को 5000 रुपए की राहत राशि दी गई है। पंचायत उपप्रधान व पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।