गऊशाला में लगी आग, 70 हजार रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 09:49 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश/पंकज): ज्वालामुखी के साथ लगती हिरण पंचायत में गऊशाला में रखी तूड़ी व इमारती लकड़ी आग की भेंट चढ़ गई। इस आगजनी से गऊशाला के मालिक को लगभग 70 हजार रुपए नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पंचायत हिरण में रमेश चंद की गऊशाला में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते सभी गांववासी एकत्रित हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस तुरंत हरकत में आई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई तब जाकर आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि दिन का समय था तो अंदर पशु भी नहीं थे। थाना प्रभारी ज्वालामुखी मनोहर चौधरी के अनुसार देखने में तो यही लग रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News