Kullu: लगघाटी के मड़घन गांव में मकान में लगी आग, लाखों रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 10:05 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के मड़घन गांव में वीरवार दोपहर बाद अचानक अढ़ाई मंजिला मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को काष्ठकुणी शैली मकान में अचानक आग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने में सहयोग किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। गांव में सड़क नहीं होने के कारण अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रभावित परिवार के राम लाल और मोती राम ने बताया कि आग लगने से उनकी पूरी संपत्ति राख हो गई। उन्होंने प्रशासन से राहत की मांग की है, ताकि ठंड के दिनों में किसी परेशानी का सामना न करने पड़े।

एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है। प्रभावित परिवार को राहत राशि और अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया है। घटना में मकान पूरी तरह से जल गया है तथा प्रभावित दो भाइयों रामलाल और मोतीराम को लगभग 30 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रभावितों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत और सामान दिया गया है। इसके अलावा नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा मिल सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News