Breaking: विधानसभा में हंगामे को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत 5 विधायकों पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 10:36 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को घटित घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के 5 विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिन नेताओं पर एफआईआर की गई है, उनमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, विधायक हर्षवर्धन चौहान, विनय कुमार, सतपाल सिंह रायजादा और सुंदर सिंह शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने संपर्क करने पर इस बात की पुष्टि की है।

कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा वापस लिए जाने के संकेत 

उधर, सत्तारूढ़ दल की तरफ से कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा वापस लिए जाने के संकेत भी मिले हैं। सत्तारूढ़ दल के एक वरिष्ठ नेता ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह संकेत दिया। उनका कहना है कि संसदीय परंपरा में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि इस समय विपक्ष के 20 विधायक हैं तथा नेता प्रतिपक्ष पद के लिए यह संख्या 23 होना जरूरी है। यानी अब यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा वापस लेती है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News