कर्फ्यू के दौरान भ्यूली में 2 गुटों के बीच जमकर चले डंडे, एक दर्जन लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 10:29 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): कर्फ्यू के दौरान शहर के बंगाली बस्ती में पाइप लाइन से लीकेज को लेकर 2 गुटों में झड़प हो गई, जिसमें करीब एक दर्जन महिलाएं और पुरुष जख्मी हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों को समझाने और शांत करने का प्रयास किया लेकिन दोनों ओर से लाठी और डंडे चले, जिससे माहौल यहां दोपहर बाद खराब रहा।

पुलिस जानकारी के मुताबिक थाना में सूचना मिली कि भ्यूली में बंगाली बस्ती में कुछ लोग आपस में लड़ाई कर रहे हैं, जिस पर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि नागू राम उसका भाई जय चंद, बेटी नीलम, सूरज व नीरू आदि स्थानीय व्यक्ति बस्ती में सार्वजनिक स्थान पर आपस में गाली-गलौच व झगड़ा कर रहे थे।

कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलना व सार्वजनिक स्थान में लड़ाई-झगड़ा करना और स्थानीय लोगों की लोक शांति में बाधा डालने व पुलिस के समझाने के बावजूद आपस में लड़ाई-झगड़ा करते रहने पर पुलिस ने धारा 188, 160 आईपीसी व धारा 51 डीएम एक्ट 2005 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ विनोद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी घायलों का मेडिकल करवाया गया है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News