भीषण अग्निकांड: पल भर में राख के ढेर में बदला आशियाना, पांच परिवार हुए बेघर (PICS)

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 10:58 AM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): मंडी के केयोली गांव में एक भीषण अग्निकांड होने का मामला सामने आया है। जहां 12 कमरे का एक आशियाना पल भर में राख के ढेर में बदल गया। जिससे पांच परिवार बेघर हो गए हैं। यह घटना सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लंबाथाच के केयोली गांव हुई। वहीं पीड़ित परिवारों का करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। बताया जाता है कि शनिवार को मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने अपने सीमित संसधानों से उस पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। हैरानी की बात यह है कि आग बुझाने में जुटे लोगों को पानी की जरूरत पड़े तो साथ लगते नल से एक बूंद तक नहीं टपकी, जिस कारण भी लोगों में निराशा देखने को मिली।  
PunjabKesari
PunjabKesari

प्रशासन ने दी प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत
सूचना मिलते ही तहसीलदार थुनाग शमशेर सिंह, ग्राम पंचायत लंबाथाच के प्रधान चमन लाल और जंजैहली पुलिस की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत और कंबल आदि बांट दिए हैं जबकि नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके सरकारी को भेजी जा रही है। वहीं पुलिस ने भी आगजनी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। परिवारों की सहयता के लिए व्यापार मंडल थुनाग व लंबाथाच की ओर से राशन बांटा गया है। सराजघाटी में आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई आशियाने इसी तरह से जलकर राख हो चुके हैं लेकिन सरकार आज दिन तक इस इलाके में अग्निशमन केंद्र नहीं खोल पाई है।
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News