चुराह के देहग्राहं में दोमंजिला मकान में लगी भीषण आग, 3 कमरे जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 06:46 PM (IST)

भड़ेला (चुनी लाल): चम्बा जिला के चुराह उपमंडल की बैरागढ़ पंचायत के देहग्राहं गांव में 6 कमरों वाले दोमंजिला मकान में आग लग गई। इससे ऊपरी मंजिल के तीन कमरे आग की चपेट में आ गए। कमरों में रखा पूरा सामान राख हो गया, जबकि निचली मंजिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। शनिवार को हरीश खन्ना पुत्र प्रेम लाल गांव देहग्राहं डाकघर बैरागढ़ तहसील चुराह जिला चम्बा के दोमंजिला सलेटपोश मकान में रात लगभग साढ़े 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आग फैल गई और मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इसके साथ ही निचली छत भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
मकान मालिक हरीश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ चंडीगढ़ में था और उन्होंने मकान की देखरेख के लिए घर में किसी व्यक्ति को रखा हुआ था। जिस समय मकान में आग लगी उस दौरान उक्त व्यक्ति मकान में अपनी बेटियों के साथ सो रहा था। एक कमरे में उसकी बेटियां सो रही थीं जबकि वह दूसरे कमरे में सो रहा था। उसे रात को कुछ जोर की आवाज सुनाई दी। उसी दौरान वह बाहर निकला तो उसने देखा कि मकान को आग लगी हुई थी। उसने अपनी बेटियों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा घटना की जानकारी फोन पर मकान मालिक को दी और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गया। मकान मालिक हरीश खन्ना ने घटना की जानकारी तीसा पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मकान का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो गया था। हालांकि निचली छत को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, बैरागढ़ पंचायत की प्रधान भिलखु देवी ने बताया कि गांव में जाकर घटना का जायजा लिया गया है। उन्होंने बताया कि हरीश के मकान को आग लगने से उसे काफी नुक्सान हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here