भुंतर सब्जी मंडी में भीषण अग्निकांड, 4 दुकानें जलकार राख

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 05:53 PM (IST)

कुल्लू: भुंतर स्थित सब्जी मंडी में रविवार सुबह दुकानों में आग लग गई। आग लगने से सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल रहा। जानकारी अनुसार रविवार सुबह लगभग 3 बजे भुंतर सब्जी में अचानक आग लग गई, जिससे 4 दुकानें जल गई हैं। इसमेें 7 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिस पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही 4 दुकानें आग की भेंट चढ़ गईं। इस अग्रिकांड में विभाग ने साथ लगती 12 दुकानों को जलने से बचाया है।
PunjabKesari
70 लाख रुपए की संपत्ति जलने से बचाई
दमकल विभाग की टीम ने लगभग 70 लाख रुपए की संपत्ति को राख होने से बचाया है। अग्निशमन विभाग कुल्लू के अधिकारी दुर्गादास ने बताया कि इस घटना में राम लाल, खुशहाल ठाकुर व अवतार सिंह की दुकानें जल गई हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही मार्कीटिंग कमेटी के सचिव सुशील, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना के पीछे बिजली के शार्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। उधर, पुलिस ने भी घटना को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News