भीषण अग्निकांड : 3 मंजिला मकान जलकर राख, 25 लाख का नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 06:31 PM (IST)

काईस: जिला कुल्लू में अग्निकांड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटनाक्रम में जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर गाहर पंचायत के तहत आने वाले छऊदर में 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। मकान में 6 कमरे और गैलरी थी। मकान में आग करीब 2 बजे लगी, उस दौरान मकान मालिक मोहन लाल घर के अंदर ही था। जब अचानक दरवाजे के भीतर से धुआं उठता दिखाई दिया तो मकान मालिक ने घर से बाहर की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। 

आग के कारणों का नहीं लगा पता
जानकारी के अनुसार उस समय मोहन लाल के परिजन खेतों में काम कर रहे थे। मकान में आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो चुका था। नायब तहसीलदार कुल्लू दौलत राम ठाकुर ने कहा कि छऊदर में 3 मंजिला मकान जलकर राख हो गया है, जिसमें करीब 25 लाख का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड पीड़ितों को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपए दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News