रक्कड़ स्वास्थ्य केंद्र में महिला डाक्टर पर गिरी टहनी

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 09:57 AM (IST)

रक्कड़ : तहसील मुख्यालय रक्कड़ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सुहीं (परागपुर) निवासी डा. सुनाक्षी शर्मा जो बुधवार को एक दिन के लिए पीरसलूही में ड्यूटी करने गई थी, अचानक वहां एक पेड़ की एक बड़ी टहनी गिरने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में उन्हें सिर तथा रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। पीरसलूही पंचायत के प्रधान वीरेंद्र राणा ने बताया कि हादसे के समय वह तथा अन्य पंचायत सदस्य हादसा स्थल के पास स्थित पंचायत घर में ही मौजूद थे तथा जब सायं 4 बजे के करीब डा. सुनाक्षी शर्मा अस्पताल से निकलकर पंचायत घर के पास बनी सीढिय़ों से होकर सड़क की तरफ जा रही थी तो अचानक पेड़ की एक बड़ी टहनी उन पर जा गिरी और वह वहीं जमीन पर गिर गईं।

उन्होंने कहा कि टहनी गिरने की जोरदार आवाज सुनकर वह खुद तथा अन्य पंचायत सदस्य बाहर निकले और पाया कि डा. सुनाक्षी जमीन पर गिरी हुई थी। इस पर अस्पताल स्टाफ तथा अन्य लोगों द्वारा एक प्राइवेट वाहन से उन्हें तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया। पीरसलूही पंचायत प्रधान वीरेंद्र राणा, उपप्रधान रविकांत तथा अन्य लोगों ने सरकार तथा वन विभाग से मांग की है कि 400 से 500 वर्ष आयु पार कर चुके इन भारी भरकम वृक्षों को तुरंत काटा जाए ताकि यहां जानमाल को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सी.एच.सी. भवन, पंचायत कार्यालय तथा रा.व.मा.पा. पीरसलूही का भवन भी घटनास्थल के बिल्कुल पास है तथा यह बड़े वृक्ष यहां मौजूद भवनों के साथ-साथ यहां गुजरने वाले आम लोगों तथा स्कूली बच्चों को भी नुक्सान पहुंचा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News