कोरोना वायरस से हिमाचल में खौफ, विदेशी पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग हुई रद्द

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 01:12 PM (IST)

कांगड़ा: कोरोना वायरस के तीनों मामले नेगेटिव आने के बाद लोगों को तो राहत मिली है। लेकिन होटल कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, साउथ कोरिया, जापान, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया इटली, ईरान व नेपाल से मार्च में आने वाले पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग रद्द कर दी गई है। उपरोक्त देशों से मार्च में समूहों में पर्यटक मैक्लोडगंज आते थे, लेकिन कोरोना के चलते सभी ऑनलाइन बुकिंग ट्रेवल एजेंटों ने रद कर दी है। बताया जा रहा है कि मार्च में 60 फीसद भारतीय व विदेशी पर्यटकों से मैक्लोडगंज के होटल बुक होते थे। इस बार अभी तक 30 से 35 फीसद ही बुकिंग हुई थी कि कोरोना वायरस के चलते प्रभावित देशों के पर्यटकों ने भी वहां के ट्रेवल एजेंटों के माध्यम से अपनी बुकिंग रद्द करवा दी है।

इससे मैक्लोडगंज के होटल संचालकों को भी झटका लगा है। हालांकि होटल एसोसिएशन की मानें तो कोरोना प्रभावित 12 देशों के पर्यटकों को मार्च से वीजा मिलने बंद हो गए हैं, लेकिन इससे पहले यदि कोई पर्यटक भ्रमण पर गया है तो उससे संबंधित जानकारी उन्हें प्रशासन को देनी होगी। गौरतलब है कि टांडा मेडिकल कॉलेज में नेपाल से लौटे सैनिक को आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया है। वह पालमपुर उपमंडल का रहने वाला है। कोरोना वायरस की जांच के लिए उसका सैंपल लेकर पुणे भेज दिया गया है। रिपोर्ट के लिए 72 घंटे का इंतजार करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News