Fatehpur : श्री नृसिंह ठाकुरां फतेहपुर के परिसर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर हुई बैठक, 26 अगस्त को निकाली जाएगी शोभायात्रा

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 03:44 PM (IST)

फतेहपुर :  प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर श्री नृसिंह ठाकुरां फतेहपुर के  परिसर में पूज्य महंत  रामधन दास जी की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम 26 अगस्त 2024 को बड़े ही हर्षोल्लास से इस मंदिर में मनाया जाएगा । जिसके अंतर्गत 26 अगस्त को मंदिर परिसर से हाडा चौक तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। सारा दिन मंदिर में भजन कीर्तन तथा प्रवचनों के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जाएगी। रात 12.00 तक भगवान कृष्ण जी का गुणगान किया जाएगा, तत्पश्चात श्री कृष्ण महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा तथा प्रसाद वितरित करके कार्यक्रम का समारोप किया जाएगा ।

अगले दिन 27 अगस्त 2024 को इस मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस बैठक में स्वागत टोली सत्संग टोली स्वच्छता टोली आवास टोली अनुशासन कमेटी प्रसाद वितरण कमेटी  भंडारा कमेटी धन संग्रह  कमेटी आदि व्यवस्थाएं तय की गईं तथा जिम्मेवारियां दी गईं। इस बैठक में यह भी प्रस्ताव डाला गया कि सरकार इस प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर के श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह को जिला स्तरीय समारोह घोषित करे क्षेत्र को मान सम्मान दे।

इस मौके पर पूज्य महंत रामधन दास जी राजकुमार शर्मा सचिव, निर्मल सिंह, जगदेव सिंह ठाकुर मुख्य सलाहकार, कृष्ण गोपाल राज कुमार कैप्टन जोगिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, लारेंस शर्मा मोहित  अवस्थी, जसविंदर सिंह, सपना देवी राणो देवी आदि उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News