Fatehpur : गांव भाटी में अचानक आग की चपेट में आया घर, पूरी तरह हुआ तबाह

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 09:08 AM (IST)

फतेहपुर : जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर की पंचायत नगाल के गांव भाटी में दो कमरों का मकान जलकर राख हो गया है। मकान जलने के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।  जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 4 बजे मकान में आग लग गई। आग की लपटें निकलती देख परिवार वाले दंग रह गए।

PunjabKesari

आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन छत पर रखा पूरा सामान राख हो गया। मकान मालिक अशोक कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह की है। सभी सदस्य आंगन में सोए हुए थे, लेकिन सुबह करीब 4 बजे कमरे से अचानक कुछ जलने का एहसास हुआ, तो देखा आग घर फैल गई थी। घटना की जानकारी, तुरंत पंचायत प्रधान रशपाल चौहान को दी गई, जिन्होंने अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। साथ ही एक अन्य मकान में भी बिजली की तार जल गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से आधे गांव में बिजली भी चली गई। हालांकि, वहां कोई हादसा होने का बचाव हो गया। ग्रामीणों के मुताबकि, खंबे से घरों तक डाली गई बिजली की तार काफी पुरानी है। बिजली विभाग को भी इसके बारे में जानकारी दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News