सिरमौर में खुद बैल बनकर खेत में हल चला रहे 'किसान', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 03:35 PM (IST)

 नाहन(सतीश) : हिमाचल प्रदेश में इस बार भारी बर्फबारी से जहां मुश्किलें बढ़ी है, वहीं किसान व बागवानों के लिए बर्फबारी किसी संजीवनी से कम नहीं है। काफी समय से जिला सिरमौर में बारिश नहीं हुई थी। लिहाजा किसान व बागवान चिंतित थे, लेकिन अभी हाल ही में हुई बारिश व बर्फबारी से किसान व बागवान चहक उठे हैं। बर्फबारी से सिरमौर में भी बागवान-किसान इतने उत्साहित है कि खुशी का इजहार अपने आप को बैल बनाकर खेतों में हल चलाकर किया।
PunjabKesari
 

जिला सिरमौर के ऊपरी इलाकों में आजकल बर्फबारी दबकर हुई हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हल चला रहा है तो एक व्यक्ति पीछे फसल के लिए बीज छिड़क रहा हैं। जबकि दो व्यक्ति बैल बन हुए है। करीब दो माह बाद इस क्षेत्र में अच्छी बारिश व बर्फबारी हुई हैं। अब जाकर किसानों की नकदी फसल लहसुन व गेहूं में जान आएगी। निश्चित तौर पर किसानों की आने वाली नकदी फसलें बढ़िया होने की उम्मीद है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News