जानवरों से सुरक्षित रहेगी किसानों की फसल, कृषि विभाग ने की अनोखी विधि की शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 03:54 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : हिमाचल प्रदेश में किसानों के लिए मुसीबत बने जंगली जानवर और आवारा पशुओं द्वारा जहां उनकी फसलों को बर्बाद कर दिया जाता था तो वहीं इस समस्या के चलते कई किसानों ने खेतीबाड़ी करना छोड़ दिया था। किसानो द्वारा बाड़ लगाकर जंगली जानवरों से अपनी फसलें बचाने की विधि फेल होने बाद कई किसान ऐसे थे जो की करंट की तारों का सहारा लेकर फसलो को बचाने में जुटे हुए थे जिसके चलते आये दिन जंगली जानवर व आवारा पशु करंट की चपेट में आकर मर जाते थे। 
PunjabKesari

वहीं अब इस समस्या के समाधान के लिए कृषि विभाग द्वारा बिलासपुर से सोलर फेंसिंग विधि की शुरुआत की गयी है जिसके चलते सोलर लाइट से कनेक्शन कर खेतों के चारों ओर 10 फुट ऊंचाई तक तारें लगायी जाती है जिसमे हल्का करंट रहता है जिससे एक हूटर कनेक्ट रहता है। इस विधि के जरिये जहां जंगली जानवर के खेतों में घुसते समय तार से छूने पर हल्का झटका लगता है जिससे वह घबराकर भाग जाते है और हूटर बजने से खेत मालिक को जंगली जानवरों की जानकारी मिल जाती है। बिलासपुर से शुरुआत हुए सोलर फेंसिंग विधि का इस्तेमाल करने वाले किसानों की मानें तो इस विधि को अपनाकर उन्होंने फिर से खेती करना शुरू कर दिया है जिससे उन्हें अब मुनाफा हो रहा है।|
PunjabKesari

आपको बता दें की हिमाचल सरकार द्वारा किसानो की फसल को जानवरों से सुरक्षित करने के लिए सोलर फेंसिंग विधि की शुरआत की गयी है जिसके जरिये सामूहिक किसानों द्वारा इस विधि को लगाने पर 85 प्रतिशत तक सबसीडी और व्यक्तिगत लगवाने के लिए 80 प्रतिशत तक सबसीडी दी जा रही है। सोलर फेंसिंग विधि की जानकारी देते हुए कृषि विभाग बिलासपुर के डिप्टी डायरेक्टर कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया की बिलासपुर जिले में 125 किसानों द्वारा इस विधि का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे उनकी फसल जंगली जानवरों से पूरी तरह सुरक्षित है साथ ही उन्होंने जिले के अन्य किसानों द्वारा भी इस विधि का इस्तेमाल करने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News