कुल्लू में इंद्रदेव की बेरुखी से मुश्किल में किसान-बागवान, सूखे के कारण फसलें होने लगीं खराब
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 03:12 PM (IST)
कुल्लू (दलीप): कुल्लू जिला में इंद्रदेव की बेरुखी ने किसानों और बागवानों को मुश्किल में डाल दिया है। जिले में पिछले डेढ़ महीने से बारिश न होने के कारण फसलों की स्थिति दयनीय हो गई है। मक्की, राजमाह, माह की फसलें और सब्जियां पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं, जबकि नाशपाती, सेब और अनार की फसलें भी प्रभावित हुई हैं।
इलाके को ड्राई एरिया घोषित कर उचित मुआवजा दे सरकार
ग्राम पंचायत तलाड़ा के उपप्रधान सुभाष ठाकुर ने बताया कि बारिश की कमी के कारण फल-सब्जियों को गंभीर नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि पंचायत में उठाऊ सिंचाई योजना का भी कोई समाधान नहीं है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि पूरे इलाके को ड्राई एरिया घोषित कर उचित मुआवजा दिया जाए। स्थानीय निवासी चने राम सोनी ने भी कहा कि उनकी गोभी और अन्य फसलें सूखे के कारण खराब हो गई हैं।
किसानों की रोजी-रोटी पर संकट
स्थानीय निवासी चुन्नीलाल ने चिंता जताते हुए कहा कि सावन महीना शुरू हो चुका है, लेकिन बारिश का कोई संकेत नहीं है। लंबे समय से सूखा पड़ा हुआ है, जिससे फसलें तबाह हो रही हैं और किसानों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। डोले राम ने कहा कि सूखे के कारण बीज और दवाइयों पर किए गए खर्च की भरपाई भी संभव नहीं हो पा रही है। वहीं डीसी तोरुल एस. रवीश ने आश्वासन दिया है कि कृषि और बागवानी विभाग को नुक्सान की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here