किसान के बेटे का 10वीं बोर्ड की मैरिट में 2nd रैंक, एक जुनून ने बनाया टॉपर

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 03:44 PM (IST)

रामपुर बुशहर (बिशेषर नेगी): रामपुर बुशहर के दुर्गम इलाके में मुश्किल हालात का सामने करते हुए किसान के बेटे ने बोर्ड के 10वीं क्लास के नतीजों में मैरिट में जगह बनाई है। निरमंड के सगोफा गांव के राहुल ने मैरिट लिस्ट में दूसरा रैंक हासिल कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। हिन्दी मीडियम से प्राइमरी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद छठी क्लास में अंग्रेजी मीडियम से राहुल का वास्ता पड़ा। प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई-लिखाई के तौर तरीके राहुल के लिए बिल्कुल नए थे, मगर उसने बदले हालात का डटकर सामना किया और कड़ी मेहनत के बलबूते आज बोर्ड की मैरिट लिस्ट में ये मुकाम हासिल किया है। 


ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखने वाले राहुल ने न सिर्फ टॉप-10 में जगह बनाई है, बल्कि अपने स्कूल का नाम भी रौशन किया है, जहां कभी उसे ये कहकर एडमिशन नहीं दी जा रही थी कि वो हिन्दी मीडियम स्कूल से पासआउट है। राहुल जिस प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है, उसी स्कूल की सृजल मोयी ने मैरिट लिस्ट में सातवां रैंक हासिल किया है। छात्रों की कामयाबी को लेकर स्कूल प्रबंधन बेहद खुश है, क्योंकि इसी स्कूल के तीन छात्रों ने बोर्ड की मैरिट लिस्ट में जगह बनाई है। राहुल और सृजल मोयी की कड़ी मेहनत से उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई है। वहीं इनकी कामयाबी के पीछे प्राइवेट स्कूल प्रबंधन का बेहतरीन एकेडमी माहौल और स्टाफ की जी तोड़ कोशिशें भी हैं। क्योंकि इस स्कूल के छात्रों को ट्यूशन से बिल्कुल दूर रखा गया है और सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया जा रहा है। 
 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News