नूरपुर के लोगों से झूठे वादे किए गए : महाजन

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 11:19 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने जसूर में कहा कि नूरपुर क्षेत्र में युवाओं का भविष्य असुरक्षित तो है ही है, वन भी असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खैर की धड़ल्ले से अवैध कटान जारी है। वन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है, लेकिन ना ही विभाग और ना ही यहां के वन मंत्री इस पर रोक लगाने में सफल हुए है। उन्होंने कहा कि गत 4 वर्षों से नूरपुर के लोगों से झूठे वादे किए गए। बदूई पंचायत में इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की घोषणा हुई थी। कई बड़े उद्योग लगाने का प्रचार-प्रसार किया गया था। नूरपुर क्षेत्र में गरीबों को 500 मकान बनाने पर भी गुमराह किया गया था।

जसूर बस स्टैंड पर युवकों को बरगलाया गया था कि वहां पर उन्हें 200 दुकानें मिलेंगी। ना ही बस स्टैंड बना और ना ही दुकानें, मॉल। फोरलेन मुद्दे पर राकेश पठानिया को घेरते हुए अजय ने कहा कि गत 4 वर्षों से एक भी प्लेटफॉर्म पर उनकी बात नहीं रख पाए और न ही विधानसभा में इस मुद्दे को सही ढंग से रख पाए। नूरपुर में गत 4 वर्षों से केवल लोगों को सपने दिखाए गए लेकिन हकीकत में कोई भी कार्य धरातल पर उतर नहीं पाया है। इससे पूर्व कांग्रेस सेवा दल का ध्वजारोहण समारोह थोहड़ा पंचायत में संपन्न हुआ जिसमें अजय महाजन ने भाग लिया व झंडे को सलामी दी। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्याम सिंह के अलावा पप्पू मिन्हास, रमन चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News