कंपनी ने नाराज निवेशकों को फिर से दिया लालच का झांसा

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 12:21 PM (IST)

चम्बा (विनोद): बाइक वोट के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। कंपनी ने खुद पर शिकंजा कसता हुआ देखकर गुस्साए अपने निवेशकों को एक बार फिर से झांसा देना शुरू कर दिया है। अपनी निवेश की रकम को पाने के लिए कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलने की योजना बनाने वाले निवेशकों के गुस्से को शांत करने के लिए अब संबंधित निवेशकों को चैक भेजने के संदेश भेजना शुरू कर दिए हैं। यही वजह है कि जिस किसी को भी कंपनी के ये संदेश मिल रहे हैं वह फिर से दोगुना मिलने की उम्मीद को जिंदा करके पुलिस के पास जाने में फिलहाल अभी तक कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। अगले कुछ दिनों तक इस मामले को दबाए रखने के लिए कंपनी द्वारा अपने एक निवेशक को भेजे गए संदेश में यह बताया गया है कि उसके निवेश किए गए पैसे के दोगुना भुगतान हेतु चैक भेज दिया गया है जोकि उसे 20 फरवरी तक मिल जाएगा। 

इस चैक को निवेशक नवम्बर माह तक अपने पास संभाल कर रखेगा और 9 माह बाद कैश करवा सकता है। मजेदार बात है कि पहले कंपनी ने हर माह निवेश किए गए पैसे के बदले किस्तों के रूप में उसका लाभ देने की बात कही थी तो करीब 2 माह तक अपने इस वायदे को पूरा भी किया लेकिन अब कंपनी ने हर माह दी जाने वाली किस्त की बजाय सीधे 9 माह बाद कुल निवेश किए गए पैसे का डबल देने का झांसा देकर अपने निवेशकों को चुप करवाने की चाल चली है। अपने डूबते हुए पैसे को लेकर निराश हुए निवेशकों को फिर से न सिर्फ अपनी मूल राशि बल्कि ब्याज भी मिलने की उम्मीद जगने से अब पुलिस के पास न जाने पर विचार-विमर्श करने लगे हैं। मजेदार बात यह है कि जो लोग खुद को चंद रोज पहले कंपनी के हाथों ठगा हुआ महसूस करने लगे थे वे अब फिर से उक्त कंपनी की बातों में आकर उस पर विश्वास करने लगे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News