सोलन के धर्मपुर में फर्जी कॉल सैंटर का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 09:03 PM (IST)

सोलन (अमित): सोलन जिले के धर्मपुर में पुलिस ने कनाडा का वीजा लगाने वाले फर्जी कॉल सैंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि सोलन पुलिस को एक फर्जी कॉल सैंटर की संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई अमल में लाते हुए धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रूप से चलाए जा रहे इस कॉल सैंटर का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने जिन 3 आरोपियों काे गिरफ्तार किया है, उनमें 2 के नाम गुरप्रीत सिंह तथा तीसरे का नाम इंद्रजीत सिंह हैं और ये बठिंडा पंजाब के रहने वाले हैं। आरोपियों ने एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में गुरप्रीत सिंह निवासी बंठिडा पंजाब के नाम पर थ्री रूम सैट स्टोन इंटरप्राइजिज के नाम से 14 जून, 2023 से किराए पर ले रखा था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कनाडा जाने के इच्छुक लोगों का वीजा लगाने का काम करते हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने सरकार द्वारा कोई मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है तथा सिफरन कॉर्पोरेशन के नाम से अपनी आईडी व ऑफिस का संचालन करते हैं। इस काम के लिए 4 स्थानीय लड़कियों को भी रखा हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपियों ने हजारों लोगों से संपर्क स्थापित किया और इनके पास से बरामद की गईं 5 नोटबुक्स में 600 से ज्यादा लोग ऐसे पाए गए, जिनसे करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। उनके सभी दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप भी बरामद किए हैं।
ये आरोपी लोगों को कनाडा में ड्राइवर, हैल्पर, मैकेनिक, इलैक्ट्रीशियन, अकाऊंटैंट, शैफ, डाइनिंग सुपरवाइजर, फैक्टरी वर्कर व बिजनैस आदि की नौकरी का लालच देकर उनसे पैसा ऐंठ रहे थे। इन्होंने फेसबुक पेज भी बनाए हैं, जिनके माध्यम से भी ये लोगों से संपर्क कर रहे थे। ये आरोपी बाहरी देशों जैसे ओमान, सऊदी अरब, बंगलादेश व पाकिस्तान आदि में रहने वाले भारतीय लोगों से जो कनाडा जाने के इच्छुक हैं, से भी ठगी कर रहे थे। इस फर्जी कॉल सैंटर की शुरूआत कुछ महीने पहले ही होने की वजह से इसके बारे में ज्यादा लोगों द्वारा शिकायतें नहीं मिलीं क्योंकि यह फर्जीवाड़ा करने में करीब 3 महीने तक विक्टिम को उलझा कर रखते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है तथा जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here