हाटू मंदिर में इस बार नहीं होगा ज्येष्ठ मेला, लोगों से घरों में रहने की अपील

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 10:37 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लगाए लॉकडाऊन के चलते सभी तरह के मेलों ओर दैविक कार्यक्रमों के करने पर रोक लगी हुई है, ऐसे में लोगों की आस्था से जुड़े कार्यों नही हो पा रहे हैं। प्रदेश में इन दिनों कई उत्सव और त्यौहार मनाए जाते लेकिन कोरोना वायरस के चलते कोई भी धार्मिक मेले नहीं हो रहे हैं। शिमला के पर्यटन स्थल नारकंडा की ऊंची पहाड़ी पर स्थित माता हाटू के मंदिर में हर साल ज्येष्ठ मास के पहले रविवार को मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रदेश के कई स्थानों से लोग मां का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं लेकिन इस बार मन्दिर कमेटी ने सरकार के आदेशों के तहत मेला न करने का निर्णय लिया है।

मंदिर कमेटी के प्रधान का कहना है कि देशव्यापी कोरोना बीमारी के चलते मन्दिर में किसी भी तरह का मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग सरकार के नियमों का पालन करें और मंदिर न आएं ताकि सरकार के आदेशों की अवहेलना न हो और इस बीमरी के फैलने का भी कोई कारण न बने। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार के कोई आदेश नहीं आते और मंदिर कमेटी कोई निर्णय न ले तब तक लोग अपने घरों में रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News