रामपुर का 4 दिवसीय फाग मेला शुरू, 27 देवी-देवताओं ने शिरकत की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 10:56 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): जिला स्तरीय फाग मेले की शुरूआत देवता साहिब बसाहरू, गसो के काजल व रचोली के जाख देवताओं ने गुलाल उड़ाकर की। मेले मेले में 27 देवी-देवताओं ने शिरकत की। नगर परिषद रामपुर के पार्षदों ने फाग मेले में आने वाले देवलुओं का स्वागत किया। इसके बाद राजदरबार में सांसद प्रतिभा सिंह व लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने देवी-देवताओं का स्वागत किया।

इस चार दिवसीय मेले में आने वाले स्थानीय देवताओं के अलावा खूंटी जल नाग देवता, शिंगला, डंसा, लालसा, शनेरी, कीम देवता, डमरैड़ी, पंचवीर कमड़ाली, पल्थान, लैलन, लंकड़ावीर, चाटी, धारा सरगा, शलाट, टुटू, लैलन, लंकड़ावीर, बाड़ी देवी, शलाट व सैरी-मझाली देवताओं ने शिरकत की। आसपास के क्षेत्रों तेपन ब्रांदली देवता नहीं आए। इस मेले में पहली बार खूंटी जल नाग देवता ने शिरकत की है। उनके साथ 2500 से अधिक देवलुओं ने शिरकत की।

इस मेले में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे देवलुओं, पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने शिरकत की। नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वरुण शर्मा ने बताया कि इस मेले में करीब 27 देवी-देवताओं ने शिरकत की है। उन्होंने कहा कि मेला कमेटी के माध्यम से देवताओं व देवलू को ठहरने का उचित प्रबंधन किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News