कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर का अस्तित्व समाप्त, राज्यपाल की अनुमति के बाद अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 08:32 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्यपाल की अनुमति के बाद सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के अस्तित्व को विधिवत रूप से समाप्त कर दिया है। कार्मिक विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार अध्यक्ष संजय ठाकुर तथा सदस्य रणवीर पाल वर्मा, प्रदीप कुमार वैद्य, प्यार चंद अकेला और राकेश भारद्वाज की सेवाएं 21 फरवरी, 2023 से समाप्त मानी जाएंगी। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि यह आयोग का समापन जनहित में समझा जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि पेपर लीक मामले के बाद राज्य सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था। इसके बाद गत 14 सितम्बर को हुई मंत्रिमंडल बैठक में नए चयन आयोग को गठित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें आईएएस रैंक का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, एचएएस रैंक का एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर, 1 ज्वाइंट कंट्रोलर, डिप्टी डायरैक्टर आईटी व लॉ ऑफिसर होगा। इससे संबंधित विधेयक को विधानसभा में लाया जाएगा। 

हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट कार्पाेरेशन का नाम बदला
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट कार्पोरेशन के नाम को बदलकर हिमक्राफ्ट कार्पोरेशन रख दिया है। प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। कार्पोरेशन का नाम बदलने का निर्णय निदेशक मंडल की गत 28 मार्च को हुई बैठक में लिया गया था। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News