सोलन के सुबाथू में Dry Day पर खोल दी वाइन शॉप, आबकारी विभाग ने की सील
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 06:27 PM (IST)

शिमला (राजेश): ड्राई डे पर आबकारी विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश भर में निरीक्षण किए और आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत शराब की आपूर्ति रोकने के लिए विभाग के अधिकारी संदिग्ध गतिविधियों और अन्य परिसरों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। विभाग के सभी समाहर्ता, क्षेत्र प्रभारी, प्रवर्तन प्रभारी एवं जिला नोडल प्रभारी पूरे प्रदेश में ड्राई डे के दौरान प्रत्येक लाइसैंस परिसर एवं संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। ड्राई डे आदेशों एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। समाहर्ता आबकारी दक्षिण क्षेत्र के नेतृत्व में जिला सोलन की टीम ने सुबाथू में ड्राई डे पर वाइन शॉप खुली रखने पर सख्त कार्रवाई करते हुए परिसर सील कर दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर रद्द होगा लाइसैंस
आयुक्त ने कहा है कि यदि कोई भी लाइसैंसी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसका लाइसैंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 48 घंटे तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 12 नवम्बर को मतदान के दिन शाम 5 बजे तक शराब के सभी प्रकार के लाइसैंस परिसर थोक विक्रेता, देसी एवं अंग्रेजी खुदरा बिक्री की दुकानें, बार, बीयर बार व वाइन शॉप आदि में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। इस दौरान यदि कोई भी शराब की दुकान खुली रहती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में अवैध शराब एवं उपभोग की वस्तुएं जोकि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं, उनके विरुद्ध अभियान जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here