एक्ससाइज विभाग ने जिला में 2 ठेके किए सील
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 11:05 AM (IST)

देहरा/शाहपुर (ब्यूरो) : जहरीली शराब मामले में एक्ससाइज विभाग ने जिला में बड़ी करवाई की है। पहले मामले में शुक्रवार को देहरा उपमण्डल के एक ठेके को सील किया है। उक्त ठेका जहरीली शराब मामले में पहले से ही गिरफ्तार चल रहा हमीरपुर निवासी का ठेका बताया जा रहा है। जिसके चलते एक्ससाइज विभाग ने उक्त व्यक्ति के नाम पर ठेका होने के चलते सील किया गया। वहीं दूसरे मामले में एक्ससाइज विभाग ने शाहपुर उपमण्डल के नरेटी में स्थित एक ठेके को सील किया है। उक्त ठेके में विभाग की टीम ने मौके पर एक पेटी उसी जहरीली शराब की पकड़ी है जो ब्रांड जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी। मामले की पुष्टि करते हुए आबकारी एवं कराधान विभाग जिला कांगड़ा के ए.ई.टी.सी. विनोद डोगरा ने बताया कि जिला में विभाग की टीम ने 2 ठेकों को सील किया है। देहरा उपमण्डल में स्थित वाइन शॉप नीरज ठाकुर की थी जो जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के सिलसिले में जेल में बंद है। वहीं शाहपुर में एक ठेके से जहरीली शराब वाले ब्रांड की पेटी मिली थी। 2 ठेकों को सील कर के आगामी कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है।